फुले आंबेडकर तत्त्वज्ञान संस्था
सत्यशोधक छत्रपती ज्ञानपीठ
दिनांक 3 जाने. 2015
मान्यवर परीक्षा केंद्रप्रमुख ---------------------------------------------------------------------------
सप्रेम जय भारत
महोदय,
14 सप्टेंबर 2014 के दिन आप सभीने ज्ञानपीठकी परीक्षाको संपन्न किया,
आपका क्रांतीकारी अभिनंदन! इन परीक्षाका रिझल्ट देरीसे भेज रहे है इसलिए आपसे
क्षमा चाहते है। इस लेटर के साथ आपके केंद्रका रिझल्ट और ‘स्टेट मेरीट
लिस्ट’ और प्रमाणपत्र (Certificate) भेज रहै। आगे की कार्यवाही के लिए कुछ सूचनाए ---
1) रिझल्ट मिलते ही
आपके केंद्र के सभी परीक्षार्थीओं को सुचीत करे।
2) आपके केंद्र के
लिस्टमे जो परीक्षार्थी पहले तीन नंबर मे (Topper) आए है, उन्हे
सम्मानित करे और मिडिया-न्युज पेपर मे उनके फोटो छपवाए।
3) रिझल्ट के साथ ‘स्टेट मेरीट लिस्ट’ है। अगर इस लिस्टमे
आप के केंद्र का परीक्षार्थी है तो उसे सम्मान्नित करे ओर मिडिया-न्युज पेपर मे
उनके फोटो छपवाए।
4) चार कलरमे आकर्षक
प्रमाणपत्र (Certificate) हर परीक्षार्थी को देना
है। इस लेटर के साथ प्रमाणपत्र है। सर्टिफिकेट
पर परिक्षार्थी का नाम सुंदर अक्षर मे लिखे। श्रेणी (ग्रेड) लिखे।
5) आपके केंद्रका
प्रमाणपत्र वितरन समारोह आयोजित करे। मान्यवर सामाजिक नेता, विचारवंत, साहित्यिक,
प्राचार्य, अधिकारी इनको आमंत्रित करे और उनके शुभ हाथसे प्रमाणपत्र
वितरित करे।
6) स्टेट का पुरस्कार
वितरन समारोह 2015 मे होगा। इसके
डिटेल बादमे दिए जाएंगे।
7) अगली परीक्षा ऑक्टोंबर
2015 मे होने जा रही है। इसके डिटेल बादमे दिए जाएंगे
8) आपके केंद्र के
रुपये आना बाकी है। अगर आप पैसे जल्दी
भेजेंगे तो अगली परीक्षा लेना आसान होगा।
शोभाताई
श्रावण देवरे, संयोजिका